सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। डिंग थाना पुलिस ने गांव भावदीन के समीप एक कैंटर को शक के आधार पर रूकवाकर उससे 45 बेजुबानों को मुक्त करवाया है। जानकारी अनुसार डिंग थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भावदीन टोल प्लाजा से एक कैंटर गुजरा है जिसमें कटड़ों को भरा हुआ है, जिन्हें वध के लिए लेकर जा रहे हैं । सूचना के आधार पर टीम ने गांव भावदीन के समीप एक कैंटर को शक के आधार पर रूकवाया। तलाशी लेने पर कैंटर में ठूंस-ठूंस कर 45 कटड़े भरे हुए थे। पुलिस ने कैंटर चालक मुहम्मद मुस्तफा निवासी गंगोह व साथ बैठे मिंया सकूर निवासी 206 नहर पुल के पास वार्ड नं 2 कीकर वाली से इन पशुओं के बारे में पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस दोनों को अपने साथ पूछताछ के लिए कैंटर सहित थाने ले गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:– जागरूकता के बावजूद नहीं थम रहे साइबर ठगी के मामले
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।