गौमाता को हरा चारा, रोटी खिलाकर और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देकर मनाई
- पावन महीने की खुशियां
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 32वां पावन महापरोपकार माह (गुरुगद्दी नशीनी माह) डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 142 मानवता भलाई के कार्य कर मना रही है। शाह सतनाम जी नगर की सेवादार बहनें भी लगातार इस महीने में परहित के कार्य को करने में जुटी हुई है। गत दिवस भी ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की बहनों ने महापरोपकार माह की खुशियां जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटकर और गौशाला में सफाई करके व गौ माताओंं को हरा चारा खिलाकर मनाई। इसके अलावा शिशु संभाल मुहिम के तहत 5 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें व फल-फ्रूट की टोकरी दी गई। ताकि उनकी आने वाली संतान स्वस्थ पैदा हो।
यह भी पढ़ें:– …जब प्यारे सतगुरू जी ने बुधरवाली आश्रम को दिया पहला स्थान
ब्लॉक की सुजान बहन आशा इन्सां ने बताया कि ब्लॉक की सेवादार बहनों ने सबसे पहले गौशाला में सफाई की और इसके पश्चात पूज्य गुरु जी के वचनों पर चलते हुए गौ माताओं को हरा चारा व रोटी खिलाई। इस सेवा कार्य में सुजान बहन आशा इन्सां, प्रभा इन्सां, रमन इन्सां, राज मुखीजा इन्सां, वीना इन्सां, सिमरन इन्सां, अनीता सिंगला इन्सां सहित ब्लॉक की अन्य सेवादार बहनें मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।