मेरी लगी प्रीति नूं दातेया तूं बिल्कुल ना तोड़ी…

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में गुरु पूर्णिमा पर डेरा सच्चा सौदा का नि:स्वार्थ सेवा

नामचर्चा में 4 परिवारों को राशन वितरित

ओढां(सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की मंडी कालांवाली निवासी बंटी इन्सां के परिवार की ओर से पावन महापरोपकार माह एवं अपने बेटे संगम इन्सां के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गांव गदराना के आश्रम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित करवाई गई। नामचर्चा मेें काफी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर गुरुयश का लाभ उठाया। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजों ने ‘हम लूटते हैं मौज बहारें’ ‘तेरे दर्श दा ही शौंक सानूं’ ‘झोलियां भर के लेजो’ व ‘सतगुरु दी प्रेम निशानी आउंदी भागां नाल हिस्से’ सहित अनेक भजनों एवं कव्वालियों द्वारा गुरुयश गाया।

Ration Distribution

इस अवसर पर साध-संगत को महापरोपकार माह की बधाई देते हुए ब्लॉक भंगीदास ने कहा कि संत-सतगुरु हमेशा जीवों की भलाई की ही सोचते हैं। पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को परहित के 142 मानवता भलाई कार्यांे का रास्ता दिखाया है। इस पर चलते हुए साध-संगत हमेशा मानव सेवा में जुटी रहती है। वहीं उन्होंने बंटी इन्सां के बेटे संगम इन्सां को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि वह बड़ा हो कर पूज्य गुुरु जी के मार्गदर्शन में परहित के कार्य करे। इस अवसर पर 4 जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया। जिसमें बहन सीमा इन्सां व मंडी कालांवाली की अन्य साध-संगत का योगदान रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।