राजस्थान: कोर्ट के बाहर Gangster संदीप बिश्नोई का दिनदहाड़े मर्डर

gangster

हरियाणा से आए थे बदमाश | gangster 

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में हिसार जिले के मंगाली गांव के रहने वाले गैंगस्टर संदीप बिश्नोई (gangster Sandeep Bishnoi) ऊर्फ सेठी की नागौर अदालत में पेशी के दौरान सोमवार को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। शूटर काली स्कॉर्पियो में आए थे। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के नागौर अदालत परिसर में दिनदहाड़े गोलीकांड हो गया। अदालत परिसर के बाहर पुलिस के सामने ही शूटर ने गैंगस्टर संदीप बिश्नोई को गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई, संदीप नागौर जेल में ही बंद था। नागौर पुलिस गैंगस्टर संदीप को लेकर दोपहर बाद में कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान कार में आए शूटर ने गैंगस्टर संदीप को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि शूटर हरियाणा के थे। बदमाशों ने करीब नौ फायर किए। सभी शूटर ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में आए थे। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने नागौर के आसपास नाकेबंदी कर दी है। सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। घटना के बाद अदालत के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। संदीप के शव को अस्पताल में रखवाया गया है। संदीप सुपारी किलर था।

बदमाशों ने पूर्व सभापति पर की फायरिंग | gangster 

राजस्थान के धौलपुर में पूर्व उप सभापति और भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष और पूर्व सभापति मुश्ताक कुरैशी पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा फायरिंग कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। शहर के कोतवाली इलाके में अस्पताल के पीछे नौगजा इलाके में रहने वाले श्री कुरैशी पर कल रात बदमाशों ने यह फायरिंग तब की जब बे अपने घर से बाहर निकल रहे थे। फायरिंग की इस वारदात के समय कुरैशी ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। बताया गया है  कि कुरैशी पर यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर हुआ क्योंकि कुरैशी एवं फायरिंग के लिए नामजद किये गए चीता, रामअवतार और शाहरुख पक्ष के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है। थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि भाजपा नेता ने तीन नामजद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी करवाई लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।