Mumbai (Sach Kahoon News): हाल ही में आर. ए. पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स द्वारा गणित (मैथ) के जनूनी छात्रों के लिए मैथमैट्रिक्स 2022 (Mathematrix Fest) नामक, 2 दिवसीय (अगस्त महीने में) फेस्ट का सफलतापूर्ण आयोजन किया गया। फेस्ट पीआर हेड सर्वानी ने सच कहूं समाचार को बताया कि करीब एक दशक पुराने इस उत्सव का असली मकसद गणित जैसे विषय को मजेदार रूप में पेश कर अधिकतम छात्रों के मन से उसके भय को दूर करना है। बता दें, फेस्ट के लिए इस वर्ष की थीम “डिसेनियम के खोजकर्ता” रखी गयी।
पीआर हेड ने आगे बताया कि इस बार फेस्ट के लिए कार्यक्रमों को एक नए स्तर पर अपग्रेड किया गया था जिसने इसे ओर भी मज़ेदार और इंटरैक्टिव बना दिया। इस फेस्ट के दौरान छात्र उम्मीदवारों के लिए कुल 10 कार्यक्रम रखे गये, तथा प्रत्येक कार्यक्रम गणित विषय पर आधारित था। प्रत्येक इवेंट में 2 राउंड थे, राउंड 1 एक ऑनलाइन था, जबकि राउंड 2 के दौरान उम्मीदवारों कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से आकार गणित समस्या को हल करने की जरूरत थी।
उमीदवारों के मुस्कान से भरे चेहरे गणित की समस्याओं को हल करने के लिए दृढ़ संकल्प थे! इस प्रकार उनके जोश व उत्साह से पूरा कॉलेज गुलजार था। कार्यक्रमों के प्रति सभी उम्मीदवारों में सकारात्मक देखने को मिली, यहां प्रतिद्वंधी उम्मीदवर एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में अपना पूरा जोर लगा रहे थे।
इस वर्ष आयोजन की भारी कामयाबी टीम द्वारा निरंतर किये गये प्रयासों और बेहतर विचार-मंथन का परिणाम रही। इस बार के मैथमैट्रिक्स फेस्ट के बारे में यहाँ हम पूरे गर्व से कह सकते हैं कि फेस्ट टीम ने हर बार की तरह इस बार भी फेस्ट के लक्ष्य को हासिल किया। पीआर हेड ने सभी कार्यक्रमों को नये अद्वितीय विचारों के साथ पेश करने के लिए लिए सभी टीम मेम्बेर्स का धन्यवाद किया।
हेड ने आगे बताया कि इस बार का आयोजन बोट लाइफस्टाइल, फॉरएवर 21, गैट्सबी, कॉर्निटोस, सुंदरम, केविन ट्रॉफी एंड अवार्ड्स, कॉलेजपॉन्ड, ग्रीनलाइट इवेंट्स, महाराष्ट्र टाइम्स, राजकुमार ऑफसेट प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड और सच कहूं अखबार द्वारा प्रायोजित और समर्थित था। अंत में हेड ने कहा कि अब अपने आपको मैथेमेट्रिक्स 2023 के लिए तैयार रखें, क्योंकि इस वर्ष फेस्ट की कामयाबी के साथ हम अगले वर्ष ओर भी बेहतर कार्यक्रमों के साथ अप सब के बीच वापिस आयेगें तथा इस प्रकार हम पोडाराइट्स हर प्रकार चुनौती का डटकर सामना करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।