गुलाबी नगरी जयपुर में मची राम-नाम की धूम

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। जयपुर व अलवर जोन की साध संगत दिल्ली अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौलतपुरा टोल प्लाजा के समीप स्थित डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में महापरोपकार माह की खुशी में विशाल नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’का पवित्र नारा लगाकर व विनती का शब्द बोल कर नाम चर्चा की शुरूआत की। का पवित्र नारा लगाकर व विनती का शब्द बोल कर नाम चर्चा की शुरूआत की। जयपुर आश्रम पर आई हुई संगत की सुविधा के लिए सेवादारों द्वारा चारों तरफ माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर आश्रम की शाह सतनामजी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग, कविराज समिति, लंगर समिति, भोजन समिति, पानी समिति, डेकोरेशन समिति, यातायात समिति, नौजवान समिति, बुजुर्ग समिति, सात सुजान बहनें, आईटी विंग सहित सभी समितियों के जिम्मेवार भाई, बहनों ने अपनी सेवाएं दी।

यह भी पढ़ें:– यह भी पढ़ें:–कोटा आश्रम में नामचर्चा में उमड़े साध-संगत के प्रेम के आगे छोटे पड़े प्रबंध

आई हुई साध संगत के लिए प्रसाद एवं लंगर भोजन की व्यवस्था की गई थी। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 23 सितंबर 1990 को पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को अपना रूप बनाते हुए पावन गुरुगद्दी की बख्शिश की थी। इस पूरे महीने को करोड़ों साध-संगत पावन पर्व की भांति मानवता भलाई के कार्य करके मनाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।