श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सादुलशहर तहसील क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल पर धोक लगाने के लिए पंजाब के बठिंडा जिले से कार में सवार होकर आ रहे पांच युवक डंफर से टक्कर हो जाने के कारण घायल हो गए। घायल हुए युवकों को कल देर शाम श्रीगंगानगर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया। इनमें एक युवक की मौत हो गई। तीन युवकों को उनके परिवारजन इलाज के लिए बठिंडा ले गए। एक घायल का स्थानीय जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल रात को पांच घायल युवकों को सुखाड़ियानगर मार्ग पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया। इनमें ज्यादा घायल बब्बू (28) की मौत हो गई, जो कि बठिंडा के डबली खाना गांव का निवासी था। कार में बब्बू के साथ उसी के गांव के अवतारसिंह गुरुपालसिंह, जगजीतसिंह उर्फ जीता तथा मनप्रीतसिंह उर्फ मोनू भी थे।
यह पांचों दोस्त कल गुरुवार सुबह कार द्वारा सादुलशहर तहसील क्षेत्र के एक धर्मस्थल में धोक लगाने के लिए आ रहे थे।अबोहर- मलोट मार्ग पर बल्लूआना के पास मिट्टी की ढुलाई करने वाले एक डंफर से टक्कर हो गई। मृतक बब्बू के भाई ने बताया कि चालक ने यूटर्न से मोड़ने की बजाए रोड के बीच में अचानक ही डंफर मोड़ दिया, जिससे पीछे से आ रही कार टकरा गई। कार की टक्कर डंफर के आॅयल टैंक से हुई। गनीमत रही कि आयल टैंक फटने के बाद भी इन दोनों वाहनों में आग नहीं लगी। इस दुर्घटना में घायल हुए उक्त पांचों युवकों को कल देर शाम श्रीगंगानगर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां देर रात्रि बब्बू की मौत हो गई। वह निजी तौर पर अपना ट्रैक्टर चलाता था।
यह भी पढ़ें:– रेरा ने नियो स्क्वायर की संपत्तियों की बिक्री व खरीद पर लगाई रोक
उसके शव को आज सुबह अबोहर ले जाया गया,जहां सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम हुआ। इस बीच तीन घायलों गुरुपालसिंह, जगजीत और मनप्रीत को परिवार वाले बठिंडा के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए हैं। अवतार सिंह का स्थानीय जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बब्बू का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पंजाब के संबंधित थाना पुलिस द्वारा दुर्घटना का मामला दर्ज किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।