-
32 फुट लंबा ग्रीटिंग कार्ड
-
32 परिवारों को राशन
-
32 पौधे लगाएंगे
-
32 ने लिया रक्तदान व परहित का प्रण
ओढां। (सच कहूँ/राजू) पूज्य गुरु जी के 32वें पावन महापरोपकार माह की खुशी में ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव लक्कड़ांवाली के निरंकारपुर आश्रम में धूमधाम से आयोजित हुई। इस नामचर्चा में 32 का अद्भुत संगम देखने को मिला। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने जहां पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को भेजने के लिए 32 फुट लंबा ग्रीटिंग कार्ड बनाया गया। इसके साथ ही ब्लॉक की साध-संगत ने नामचर्चा में 32 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 32 पौधे भी विभिन्न आश्रमों में लगाने का फैसला लिया।
कार्ड ऐसा जो देखे बस देखता रह जाए
इस कार्ड की मुख्य विशेषता ये रही कि इसमें न केवल 32 हाथों ने सेवा की, बल्कि कार्ड को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के 32 सेवादार भाई-बहन सम्मानपूर्वक ढोल की थाप पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ मंच तक लेकर आए। 32 सेवादारों की कतार जब ग्रीटिंग कार्ड ढांपकर लेकर आई तो पंडाल में उपस्थित साध-संगत में उत्सुकता उत्पन्न हो गई। जब सेवादारों ने ग्रीटिंग कार्ड से धीरे-धीरे उठाकर साध-संगत को दर्शन करवाए तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस कार्ड पर सेवादारों द्वारा पूज्य गुरु जी के पावन स्वरूप लगाने के अलावा रुहानी शायरी व विभिन्न तरह की सुंदर नकाशी की हुई थी। इस ग्रीटिंग कार्ड के सेवा कार्य में मंडी कालांवाली की बहनों का भी विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:– तेज रफ्तार कार ने महिलाओं को रौंदा, दो की मौत
32 ने ली शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की सदस्या का प्रण
नामचर्चा के दौरान ब्लॉक से 32 सेवादार भाई-बहनों ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की सदस्यता ग्रहण करने व रक्तदान का प्रण लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।