जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने की शिरकत
रावतसर (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर में गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक का समारोह पूर्वक समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने शिरकत की। समापन समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में पुरूष वर्ग में टेनिस बॉल क्रिकेट में चाईया विजेता तथा मोधूनगर उपविजेता, शूटिंग वॉलीबॉल में बुधवालिया विजेता तथा गंधेली उपविजेता रही। वॉलीबॉल में पोहड़का विजेता तथा सरदारपुरा खालसा उपविजेता रहा। कबड्डी में रामपुरा मटोरिया विजेता तथा खोडा उपविजेता रहा। हॉकी में गंधेली विजेता तथा 29 डीडब्ल्यूडी उपविजेता रहा। महिला वर्ग में खो-खो में धांधूसर विजेता तथा मोटेर उपविजेता, टेनिस बॉल क्रिकेट में कनवानी विजेता व गंधेली की टीम उपविजेता रही।
वॉलीबॉल में पल्लू विजेता तथा भैरूसरी उपविजेता, कबड्डी में चाईया विजेता तथा हरदासवाली उपविजेता, हॉकी में खोड़ां विजेता तथा भैरूसरी उपविजेता रहा। समारोह के दौरान विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलों के दौरान सेवाएं देने वाले पीटीआई, संयंोजकों व सहायक संयोजकों तथा स्काऊट व एनएसएस के बच्चों को भी प्रमाणपत्र व टोकन आॅफ लव देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह दिनेश लड्ढा, दयाराम चबरवाल, प्रदीप गोदारा, कैलाश सिंवर को स्मृति चिन्ह व शॉल उठाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दुरगामी सोच की बदौलत ही आज प्रदेश में लाखों की संख्या में युवा, बुजुर्ग, पुरूष व महिलाओं ने जातिगत भेदभाव मिटाकर खेलों में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि एक डॉयलॉग है कि म्हारी छोरियां के छोरों से कम हैं लेकिन आज का मैच देखकर मैं कहूंगा छोरियां छोरों से कम नहीं अपितु बहुत आगे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों को नौकरियां देकर भी खेलों को बढ़ावा देने का काम किया है। इससे खेलों में लोगों की रूचि बढ़ेगी। सफल आयोजन के लिए उपखंड प्रशासन, पीटीआई, पीईईओ को धन्यवाद दिया। इस मौके पर समारोह में एसडीएम शिवा चौधरी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, डीएसओ राकेश न्यौल, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, बीडीओ त्रिभुवन सिंह, तहसीलदार उमा मितल, सीडीपीओ रेणु चौधरी, बीएसओ सरोज मूण्ड, ईओ प्रमोद स्वामी, जिला परिषद सदस्य सरोज पतराम लावा, प्रियंका मेघवाल, राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी जसवंत सिहाग सहित बड़ी सख्या में गणमान्य नागरिक व खेलपे्रमी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन दिनेश सैनी ने किया।
यह भी पढ़ें:– यह भी पढ़ें:– डेरा श्रद्धालुओं की पूज्य गुरु जी से की प्रार्थना लाई रंग, 2 साल की बच्ची सकुशल निकली बाहर
यह चर्चा आम
ब्लॉक स्तरीय समापन समारोह के दौरान लोगों में चर्चा रही कि खिलाड़ियों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने 1,35,000 हजार रुपए का भुगतान किया फिर भी इन्दिरा रसोई को सम्मानित करना कहां तक उचित है। वहीं पहले दिन खिलाड़ियों को शाम चार बजे तक भोजन दिया गया व दूसरे दिन स्काऊट व स्वयंसेवकों को भोजन उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से मिला तो अच्छा कार्य किस प्रकार रहा। वहीं मंच पर ब्राजील गाने पर डांस की भी बड़ी चर्चा हुई कि भारत के विकास में ब्राजील का कोई योगदान नहीं फिर भी ब्राजील के नाम का गुणगान क्यों किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।