-
शाह सतनाम जी कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम और फ्रेशर्स वेलकम पार्टी ‘आगाज’ का आयोजन
-
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में इंडक्शन कार्यक्रम और फ्रेशर्स वेलकम पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नए आंगतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया और उनको (Shah Satnam Ji College) महाविद्यालय के नियम और गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नशे से दूर रहना चाहिए तथा अपने माता पिता और गुरूजनों का आदर करना चाहिए। डॉ. दिलावर ने आंगतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, एनएनएस, एनएनसी, एड ऑन कोर्स व अन्य के नियम और समय समय पर विद्यार्थियों के सर्वोत्तम विकास के लिये की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के प्रभारी व महाविद्यालय के सभी विभागों के सहायक प्रोफेसर के साथ रूबरू करवाया।
यह भी पढ़ें:– आसमान में रोशनी की कतार लोगों के लिए बनी कोतूहल
फ्रेशर्स वेलकम पार्टी ‘आगाज’ में महाविद्यालय के सेनियर विद्यार्थियों ने तिलक लगा कर नए आये हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया। ‘आगाज’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिसमें मोडलिंग, भांगड़ा, डांस, फनी गेम्स, मिमिक्री आदि प्रस्तुति विद्यार्थियों ने दी. इस आयोजन में मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर राहुल ग्रोवर और विद्यार्थी फतेह ने किया. फ्रेशर्स वेलकम पार्टी ‘आगाज’ में विद्यार्थी लविश जैन कक्षा बीसीए को मिस्टर फ्रेशर,विद्यार्थी नवजोत बी एससी और रमेश कुमार डी.पी.एड. का संयुक्त रूप से मिस्टर चार्मिंग तथा आयुष त्यागी को मिस्टर पर्सनैलिटी चुना गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक अनिल रोहिल्ला, सतविंदर सिंह , पवन कुमार, सुमित सिंगला, डॉ. अनिल बेनीवाल, डॉ. कमलजीत, डॉ. इंदरजीत, राजिंदर कुमार, अश्वनी कुमार, गौरव वसुजा आदि उपस्थिति थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।