मेडिकल शोध कार्यों के लिए सुरेन्द्र कौर इन्सां मृतदेह दान

Body Donation

सराहनीय। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने दी अंतिम विदाई

  • आचार्य श्रीचंद्र कॉलेज आॅफ मेडिकल सार्इंस एंड हॉस्पिटल (जम्मू) के छात्र करेंगे शोध

डबवाली (गुरसाहब सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का हर कदम मानवता की सेवा को समर्पित है। जो जीते जी रक्तदान व मरणोंपरात शरीरदान करने से पीछे नहीं हटते। इसी शृंखला में ब्लॉक मंडी डबवाली निवासी माता सुरेन्द्र कौर इन्सां (65 वर्षीय) ने मरणोंपरात शरीरदान करके अपना नाम शरीरदानियों की सूची में दर्ज करवाया। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मरणोंपरान्त शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था। जिस पर फूल चढ़ाते हुए उनके परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च हेतू आचार्य श्री चंद्र कॉलेज आॅफ मेडिकल सार्इंस एंड हॉस्पिटल (जम्मू) भेजा है। जंहा मेडिकल छात्र शोध कार्य करेंगे।

मंडी डबवाली के 15 मैंबर गिरधर सेठी व 15 मैंबर गोविन्द अनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि माता सुरेन्द्र कौर इन्सां ने अपने पूरे परिवार को पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणानुसार इंन्सानित की राह में लगाया तथा अपने परिवार को मानवता भलाई के हर कार्य में अग्रणी रखा। उनकी अंतिम यात्रा के समय भंगीदास ने परिजनों व साध-संगत के साथ विनती भजन बोलकर व माता सुरेन्द्र कौर इन्सां अमर रहे के नारे लागाकर पूरे सम्मान के साथ उन्हें विदा किया गया। इस अवसर पर उनके परिवारजन, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के भाई-बहन व अन्य गांव वासियों सहित सैकड़ों की तादाद में साध-संगत ने उन्हें सैल्यूट कर चिक्तिसा शोध हेतू अंतिम विदाई दी।


यह भी पढ़ें – बीट इंचार्ज के क्षेत्र में नशा बिका तो नपेंगे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।