कोटड़ा। (सच कहूँ न्यूज) भारतीय संस्कृति की विविधता को एक सूत्र में पिरोने में सेतु का काम कर रही राजभाषा हिन्दी के महत्व और प्रासंगिकता को लेकर बुधवार को हिन्दी दिवस के मौके पर देश भर में गोष्ठियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं (Shah Satnam Ji Noble School) शाह सतनाम जी नोबल स्कूल, कोटड़ा (राजस्थान) आज विश्व हिंदी दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूल प्रिंसीपल योगेश गोयल इन्सां ने कहा कि भाषा नहीं परिभाषा हिंदी सच्चे हिंदुस्तानी की , अ बोध को उद्धबोध कराए खोलें आंख अज्ञानी की। बदलेंगे हालात हमारे यह धरा भी मुस्कुराएगी, जन जन की भाषा हिंदी जब दिल से अपनाई जाएगी। कार्यक्रम में प्रिसिंपल समेत अन्य स्टॉफ गन नजर आए।
यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी कॉलेज में धूमधाम से मनाया विश्व हिंदी दिवस
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।