सरसा। (सच कहूँ न्यूज) शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय ((Shah Satnam Ji College) में आज विश्व हिंदी दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें छात्रों के लिए एक सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और उसमें लगभग 45 छात्रों ने हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे गोविंद उपाध्याय डीपीएड से नीरज यादव बीसीए से सौम्य प्रकाश क्लास डीपीएड से कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर दिलावर इन्सां ने छात्रों को नगद इनाम वितरित किया व हिंदी की उपयोगिता बताते हुए हमारी मातृभाषा के महत्व को बताया की जिस तरह तरह से एक बच्चा मां के बिना अधूरा है उसी तरह हम भी अपनी मातृभाषा के बिना कभी संपूर्ण नहीं हो सकते इसलिए हमें अपनी मातृभाषा हिंदी को दैनिक उपयोग उपयोग में लाना चाहिए इस दौरान हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ कमलजीत ने इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाया व छात्रों को हिंदी लेखन में सुधार करने के टिप्स बताएं इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक विनोद कुमार ,जांगड़ा नानक चंद ,हरचरण सिंह सिद्धू, अरुण कुमार शर्मा ,पवन कुमार वर्मा व राजेंद्र जी इंसा मौजूद रहे जिन्होंने छात्रों का हिंदी के प्रति लगाव की सराहना की व छात्रों का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़े- फतेहाबाद के आसमान में दिखी ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।