चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। पंजाब पुलिस में कई ऐसी काली भेडें हैं जो कि नाजायज माइनिंग में तस्करों का साथ देने में लगी हुई है। इससे बॉर्डर को बहुत बड़ा खतरा पैदा होता नजर आ रहा है क्योंकि नाजायज माइनिंग भारत को पार करते हुए पाकिस्तान तक पहुंच कर रही है। नजायज माइनिंग के मामले में अब के बाद देशद्रोह का मामला तक दर्ज होना चाहिए। यह गंभीर दोष पंजाब पुलिस पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की तरफ से बॉर्डर एरिया के दौरे दौरान लगाए गए हैं।
क्या है मामला
बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि तस्करी चाहे नशे की हो या फिर हथियारों की हो जा फिर माइनिंग में की जा रही हो इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं पंजाब पुलिस में शामिल काली भेड़ें तस्करों का साथ देने लगी हुई हैं क्योंकि पंजाब पुलिस की काली भेड़ों के साथ से इस तरह की तस्करी हो ही नहीं सकती है। बनवारीलाल पुरोहित ने डीजीपी पंजाब को कहा कि वह इस तरह की पुलिस में शामिल काली भेड़ों कि जल्द ही पहचान करते हुए उन पर कार्रवाई करें ताकि इस तरह की तस्करी से होने वाले देश को नुकसान से बचाया जा सके
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।