जलभराव की समस्या बनी नासूर – वार्ड पार्षद सारस्वत ने सौंपा ज्ञापन
अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। वार्ड नंबर 27 की पार्षद श्रीमती पिंकी राकेश सारस्वत ने सोमवार को गंदे पानी की निकासी के स्थाई समाधान और घरों को हो रही क्षति के संबंध में नगरपालिका ईओ तथा उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। वार्ड पार्षद सारस्वत ने बताया कि उनके वार्ड नम्बर 27 में शहर के करीब 8 से 10 वार्डों का गंदा पानी नाले के जरिए पहुंचता है, जिस गंदे पानी की सुचारू रूप से निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी वार्ड वासियों के घरों में पहुंच जाता है। इससे उनके घरों की नीव कमजोर होती जा रही है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से नगर पालिका प्रशासन भली-भांति परिचित है और बहुत बार इसके संबंध में नगर पालिका और उपखंड कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा गया है, परंतु करीब डेढ़ वर्ष से इस समस्या पर कोई सुनवाई नहीं की गई है।
वार्ड पार्षद श्रीमती पिंकी राकेश सारस्वत ने नेतृव्य में वार्ड वासियों ने नगर पालिका पहुंच कर अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित होने के वजह से आरआई संदीप बिश्नोई को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए। इस मौके पर नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता मनफूल राम और नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल भी उपस्थित थे और उन्हें भी इस समस्या से अवगत करवाया गया। इसी के साथ साथ वार्ड वासियों और पार्षद ने सामूहिक रूप से उपखंड कार्यालय में व नगरपालिका अध्यक्ष को भी दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।
यह भी पढ़े:- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका-आशा सम्मानित
इनके समक्ष इस समस्या को उजागर करते हुए जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की, जिन्हें उपखंड अधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष ने आश्वासित किया कि वह जल्द से जल्द मौका मुआयना कर इस समस्या का जो भी समाधान होगा उसे तुरंत प्रभाव से आदेशित करेंगी। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट राकेश सारस्वत, बुटासिंह चावला, वार्डवासी विनय चराया, सुखपाल नायक, लालचंद अरोड़ा, मखन सिंह, ईस्माईल खान, सतपाल नायक, फारुख मोहम्मद, तोताराम मेघवाल, अवी चराया सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।