सराहनीय। जरूरतमंद विधवा महिला परमजीत कौर को साध-संगत ने बनाकर दिया ‘आशियाना’

अब विधवा महिला परमजीत कौर को कभी नहीं सताएगी कच्चे घर की चिंता साध-संगत ने जरूरतमंद महिला को बनाकर दिया ‘आशियाना’

  • चार दीवारी में खुले आसमान के नीचे अपनी पांच बेटियों के साथ रहने को मजबूर थी विधवा महिल
  • पति की 8-9 साल पहले सड़क हादसे में हो चुकी है मौत
  • दिहाड़ी-मजदूरी करपाल रही थी अपना और अपनी बेटियों का पेट
  • सरकार ने भी नहीं दी कोई सहायता, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने निभाया इन्सानियत का फर्ज

अमलोह/पटियाला। (सच कहूँ/अनिल लुटावा) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के (Welfare Work) 142 कार्य निरंतर किए जा रहे हैं, उन्हीं कार्यों में से एक कार्य ‘आशियाना मुहिम’ के तहत ब्लॉक अमलोह के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने ब्लॉक अमलोह की साध-संगत के सहयोग से ब्लॉक अमलोह के गांव छोटा भगवान पूरा में एक विधवा महिला परमजीत कौर का पक्का मकान बनाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया। जानकारी के अनुसार जगदीश इन्सां खन्ना 45 मैंबर पंजाब, राजिन्दर सिंह ब्लॉक भंगीदास, डॉ. कुलजीवन टंडन जिला जिम्मेवार 15 मैंबर, अवतार सिंह घुल्लूमाजरा 15 मैंबर, पटवारी केसर सिंह 15 मैंबर, जोगिन्दरपाल 15 मैंबर, गुरसेवक सिंह 15 मैंबर, गुरदीप सिंह 15 मैंबर ने बताया कि बहन परमजीत कौर जिसके पति की 8-9 साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी और इस परिवार में और कोई सदस्य कमाने वाला न होने के कारण यह बहन दिहाड़ी, मजदूरी कर अपना और अपनी पांच बेटियों का पेट भर रही थी।

जिस घर में उक्त महिला रह रही थी उस घर की छत्त तक नहीं थी और न ही घर में कोई दरवाजा लगा हुआ था। यह परिवार बारिश के दिनों में भी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर था और घर की छत न होने के चलते बारिश का पानी पूरे घर में भर जाता था। जब इस संबंधी उक्त परिवार ने डेरा सच्चा सौदा की ब्लॉक कमेटी अमलोह के जिम्मेवारों से बात की तो जिम्मेवारों ने उक्त महिला के घर को जाकर देखा और डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए उक्त महिला को पक्का मकान बना दिया, जिसमें एक कमरा, एक रसोई, शौचालय और बाथरूम बनाए गए हैं।

 

इन सेवादारों ने की सेवा

मिस्त्री जीत सिंह इन्सां, सुरेन्द्र पाल सिंह इन्सां, अजीत सिंह इन्सां, केवल सिंह इन्सां, बाबू सिंह इन्सां, शिन्दरपाल इन्सां, लखवीर इन्सां, अवतार इन्सां, हंसां सिंह इन्सां ने मकान बनाने की सेवा निभाई। इस मौके गुरदीप सिंह भद्दलथूहा के परिवार द्वारा विधवा बहन परमजीत कौर को एक माह का राशन भी दिया गया। इस मौके कांसऊलर बलतेज सिंह शहरी भंगीदास, दुर्गा दास भंगीदास छोटा भगवानपुरा, लवली इन्सां, मनोज कुमार, मास्टर गुरपाल सिंह, सुजान बहन कुलविन्दर कौर, कुलदीप कौर, मनदीप कौर, परमिन्दर सिंह, गुरिन्दर सिंह, हरमेश कुमार, हरपाल सिंह, हरजिन्दर सिंह राजी, करमजीत, राज सिंह, चरनजीत सिंह और बड़ संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

यह भी पढ़े:- पंजाब पुलिस ने 35 जरुरतमंद थैलेसीमिया मरीजों को बांटी नि:शुल्क दवाइयां

विधवा महिला परमजीत कौर ने पूज्य गुरू जी और सेवादारों का तहदिल से किया धन्यवाद

विधवा महिला परमजीत कौर को जहां अपना पक्का मकान बनने की खुशी थी, वहीं अपने बीते समय को याद कर उसकी आंखें भी भर आई। उसने कहा कि उसने कड़ी मेहनत मजदूरी कर अपना और अपनी पांच बेटियों का पेट भरा है और वह अपने पक्के मकान के बारे में तो कभी सोच भी नहीं सकती थी। लेकिन वह शुक्रगुजार है डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का, जिनके श्रद्धालुओं ने मेरी मजबूरी को देखते हुए मुझे पक्का मकान बनाकर मेरे सपने को सच कर दिया है। उक्त महिला ने कहा कि वह पूज्य गुरू जी अहसान कभी नहीं चुका सकती। उसने बताया कि कच्चे मकान को लेकर उसने सरकार से भी अपील की थी लेकिन सरकार की तरफ उसे कोई सहायता नहीं मिली लेकिन अब डेरा श्रद्धालुओं ने मेरी मदद की है और मुझे यह अहसास हो रहा है कि अब मैं अकेली नहीं हूं और अब मुझे भी साध-संगत के रूप में बहुत से बहन-भाई मिल गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।