विजेता खिलाड़ी रोहतक में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेगी भाग
सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा, सुशील कुमार) बरनाला रोड़ स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें 100 के खिलाड़ियों ने योगा के भिन्न-भिन्न इवेंट में भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सतविंद्र कौर गिल ने किया। इस दौरान सतविन्द्र कौर गिल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार योगा खेल को बढ़ावा दे रही है। इसलिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में योगासन को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी रोहतक में हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 1000 रुपए, द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 700 रुपए व तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 500 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में हिसार से पहुंचे योगा कोच हरमेश
विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हिसार से पहुंचे योगा कोच हरमेश ने कहा कि पहली बार योग प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल योगासन के अलावा आर्टिस्टक योगासन सिंगल, आर्टिस्टक योगासन पेयर और रेथमिक योगासन पेयर को शामिल किया गया हैं। इससे ज्यादा खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे और ज्यादा इनाम जीत पाएंगे। इस अवसर पर इंटरनेशनल योगा खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक स्वप्निल इन्सां, पीटीआई विनोद कुमार, योग केन्द्र से सुनील, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग से संजय कुमार सहित अन्य योग प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।
आर्टिस्टक सिंगल में सुमेघा रही प्रथम
एक दिवसीय योगा प्रतियोगिता के आर्टिस्टक योगासन सिंगल के जूनियर वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की सुमेघा व जीया ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि सरिना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की आरजू प्रथम स्थान पर रही।
आर्टिस्टक पेयर में आरजू व निधि रही अव्वल
लड़कियों के सब जूनियर वर्ग के आर्टिस्टक योगासन पेयर में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की आरजू व निधि प्रथम, मोनिका व हिमानी द्वितीय व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की रितू व कीर्ति तृतीय स्थान पर रही। इसी इवेंट के सीनियर वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की निपाक्षी व खुशवीर ने पहला, ममता व हरप्रीत ने दूसरा स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़े:- विवि में गुजरात के छात्र की संदिग्ध मौत
आर्टिस्टक पेयर सब जूनियर में दिया शर्मा व खुशलीन रही द्वितीय
आर्टिस्टक योगासन पेयर के सब जूनियर वर्ग में पूजा व सरिना प्रथम रही। जबकि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की दिया शर्मा व खुशलीन द्वितीय और आंशू व प्राची तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग के ट्रेडिशनल योगासन में सरिना प्रथम, पूजा द्वितीय व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की कायना तृतीय स्थान पर रही। सब जूनियर में मोनिका प्रथम, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की आरजू द्वितीय व हिमानी तृतीय रही। सीनियर वर्ग की आर्टिस्टक योगासन सिंगल में ममता प्रथम, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खुशवीर द्वितीय व इसी स्कूल की निपाक्षी तृतीय स्थान पर रही।
रेथमिक पेयर में कायना व नुपूर रही प्रथम
जूनियर वर्ग के रेथमिक योगासन पेयर में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की कायना व नुपूर प्रथम और खुशलीन व दिया तृतीय स्थान पर रही। सब जूनियर वर्ग में आरजू व रितू द्वितीय तथा रितू व कीर्ति तृतीय स्थान पर रही।
लड़कों में इन्होंने मारी बाजी
लड़कों के ट्रेडिशनल योगासन के जूनियर वर्ग में कृष्ण, रोहित व चावन जाखड़ ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। सब जूनियर वर्ग में आशिष ने पहला, सुमित कुमार ने दूसरा व मनीष ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में दीपक ने पहला, रामजीलाल ने दूसरा व सोमबीर ने तीसरा स्थान हासिल किया। आर्टिस्टक योगासन सिंगल के जूनियर वर्ग में कृष्ण पहले स्थान पर रहा। सब जूनियर वर्ग में मनीष पहले स्थान पर रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।