पावन महापरोपकार माह को समर्पित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित
- तीन जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित
- कविराजों ने पवित्र ग्रंथों में से गाया गुरु यश
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन महापरोपकार माह को समर्पित ब्लॉक हनुमानगढ़ की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रविवार को जंक्शन स्थित नामचर्चा घर में धूमधाम से आयोजित की गई। ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां ने साध-संगत को पावन माह की बधाई देते हुए पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा का आगाज किया। विनती का शब्द प्रेमी राकेश इन्सां ने बोला। तत्पश्चात कविराज लक्ष्मण इन्सां, मैनपाल इन्सां, सुनील इन्सां, विचित्र सिंह इन्सां, मिट्ठूसिंह इन्सां, रामदयाल इन्सां, देसराज इन्सां ने पवित्र ग्रंथों में से गुरु यश गाया। भजनों से नामचर्चा स्थल भक्तिमय हो गया। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रूहानी अनमोल वचनों को सुनाया गया।
इस मौके पर दरबार से आए जिम्मेवारों ने पावन महापरोपकार माह की साध-संगत को बधाई देते हुए अखंड सुमिरन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संत सतगुरु जीवों के कल्याण के लिए ही मात लोक पर आते हैं। साध-संगत को मानवता भलाई कार्यां के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि साध-संगत अपने गुरु पर अटूट विश्वास रखते हुए मनमते लोगों से सचेत रहते हुए परहित के कार्य बढ़-चढ़कर करे। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि अगस्त की तरह इस माह को भी लोक भलाई कार्यां के साथ मनाएं। साध-संगत ने भी दोनों हाथ उठाकर पूज्य गुरुजी की ओर से पूरे विश्व में चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई के कार्यां में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का प्रण लिया।
यह भी पढ़े:- नामचर्चा में गूंजा राम का नाम
नामचर्चा के बाद समस्त सृष्टि के भले के लिए सुमिरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई। इस मौके पर तीन जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान स्टेज को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। नामचर्चा घर में आकर्षक डेकोरेशन की गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां ने बताया कि ब्लॉक की आगामी नामचर्चा 25 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामचर्चा घर में होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।