हिसार में हुई सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत
-15 सदस्यीय कमेटी का गठन
सच कहूँ/सरदाना
हिसार। सोनाली फोगाट हत्याकांड (sonali murder case ) की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर रविवार को जाट धर्मशाला में सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत (Hisar Khap Panchayat) हुई। महापंचायत ने सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। महापंचायत ने कहा कि अगर 23 सितंबर तक सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच सीबीआई (Sonali Phogat) को नहीं सौंपी गई तो 24 सितंबर को दोबारा खाप पंचायत होगी। जिसमें हरियाणा के अलावा पड़ोसी राज्यों की खापों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे और बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे। इससे पूर्व सुबह 11 बजे जाट धर्मशाला में महापंचायत शुरू हुई। महापंचायत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा के साथ-साथ उसके मामा वतन ढाका सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। महापंचायत में सोनाली मामले को अब तक सीबीआई के सुपुर्द नहीं किए जाने पर रोष जाहिर किया गया।
कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर उठाए सवाल | sonali phogat murder case
महापंचायत में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये गए। सोनाली के अंतिम संस्कार के समय कुलदीप बिश्नोई द्वारा मीडिया से बातचीत में वोटों की अपील किए जाने पर बेहद नाराजगी व्यक्त की गई। पंघाल खाप के प्रतिनिधि दलजीत पंघाल ने कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया।
Haryana | Khap mahapanchayat is being held in Hisar demanding a CBI inquiry into the death of Sonali Phogat pic.twitter.com/IaG2anLzDx
— ANI (@ANI) September 11, 2022
15 सदस्य कमेटी की गठित
महापंचायत में 15 सदस्य कमेटी गठित की गई है। जिसमें टेकराम कंडेला, सूबे सिंह समैण, जय सिंह अहलावत, बाबू लाल ढाका, संदीप भारती,राय सिंह, पुरुषोत्तम सरपंच, बलबीर चहल, फूलकुमार पेटवाड को शामिल किया गया। साथ ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। इसमें वतन ढाका, रिंकू ढाका, अमन पूनिया, कुलदीप फोगाट, सुरेंद्र फोगाट को शामिल किया गया।
बेटी बोली, मां को न्याय दिलाने में मेरा साथ दें | sonali phogat daughter
इस दौरान सोनाली की बेटी यशोधरा ने भी महापंचायत में अपील करते हुए कहा कि मेरी मां को न्याय दिलाने के लिए मेरा साथ दें। यशोधरा ने हाथ जोड़ते हुए सीबीआई जांच की मांग की। लोगों ने हाथ खड़ा करके उसका साथ देने का वादा किया।
सोनाली की बेटी यशोधरा को मिली सुरक्षा | sonali phogat murder case
सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा की सुरक्षा की मांग को लेकर खापों के प्रतिनिधि रविवार को एसपी लोकेंद्र सिंह से मिले। एसपी ने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे यशोधरा की सुरक्षा में 2 महिला कांस्टेबल नियुक्त करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले यशोधरा ने खुद और परिवार की जान को खतरा बताया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।