अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम: बुजुर्गों को बांटी फ्रूट किट
- झुग्गी-झोपड़ी वालों को पहनने के लिए दिए कपड़े और खाने के लिए दी खाद्य सामग्री
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी नगर की महिला सेवादार पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 142 मानवता भलाई कार्यो को निरंतर गति दे रही है। इसी कड़ी में ब्लॉक की सेवादार बहनों ने पावन महापरोपकार माह की खुशी में अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 15 बुजुर्गो को फल-फ्रूट की टोकरियां और पहनने के लिए कपड़े दिए। वहीं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व उनके माता-पिता को महापरोपकार माह की खुशी में खाद्य सामग्री और पहनने के लिए कपड़े-जूते दिए। खाद्य सामग्री व कपड़े मिलने पर उनके चेहरे पर अलग ही खुशी देखी गई और उन्होंने इस कार्य के लिए सेवादारों का आभार जताया।
यह भी पढ़ें – LIVE : सलाबतपुरा में महापरोपकार माह के पावन भंडारे पर पहुंच रहा साध संगत का हुजूम
शाह सतनाम जी नगर की सुजान बहन आशा इन्सां ने बताया कि 23 सितंबर के दिन परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को डेरा सच्चा सौदा की बागडोर सौंपी थी। इसलिए इस महीने को साध-संगत महापरोपकार माह के रूप में मनाती है। आशा इन्सां ने बताया कि इसी कड़ी में शाह सतनाम जी नगर की सेवादार बहनों ने बुजुर्गों को फल-फ्रूट की टोकरी बांटी गई है। इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों व उनके माता-पिता को 30 जोड़े सूट, 80 पैकिट बिस्कट, 7 जोड़ी चप्पल व 5 दर्जन चिप्स के पैकेट बच्चों को दिए गए है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।