सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा में शनिवार को सात मरीज कोरोना संक्रमित मिले है जबकि नौ मरीज स्वस्थ हुए है। जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.36 प्रतिशत है। सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि जिला में शनिवार को कोरोना संक्रमण के सात मरीज मिले है जिनमें सरसा से एक, डबवाली से एक, कालांवाली से एक, ओढां से एक, माधोसिंघाना से एक, चौटाला से एक व बडागुढ़ा से एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला भर से 710526 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 34173 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिला में 33614 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 289 लोगों की रिपार्ट आना अभी बाकी है। जिला में 12 एक्टिव मरीज है। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। जिला में अब तक 547 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े:- सीडीएलयू ने जारी किया 10 कक्षाओं का परीक्षा परिणाम
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।