बप्पां व गदराना में नामचर्चा आयोजित, साध-संगत ने उठाया गुरुयश का लाभ

रोड़ी में बजा राम-नाम का डंका

ओढां (सच कहूँ/राजू)। ब्लॉक रोड़ी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव बप्पां के नामचर्चा घर में आयोजित हुई। इस दौरान काफी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने अनेक भजनोंं के जरिए गुरुयश गाया। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास ने उपस्थित साध-संगत को पावन महापरोपकार माह की बधाई देते हुए कहा कि संत सतगुरु जीवों के कल्याण के लिए ही मात लोक पर आते हैं। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि अगस्त की तरह इस माह को भी लोक भलाई कार्यां के साथ मनाएं। वहीं नामचर्चा में पहुंचे 45 मेंबर कमेटी के बहन-भाइयों ने साध-संगत को मानवता भलाई कार्यां बारे प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि साध-संगत अपने गुरु पर अटूट विश्वास रखते हुए मनमते लोगों से सचेत रहते हुए परहित के कार्य बढ़-चढ़कर करें। वहीं ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव गदराना में भी ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने करवाई। नामचर्चा में साध-संगत को परहित कार्यांे व नाम-सुमिरन बारे प्रेरित किया।

यह भी पढ़े:- सलाबतपुरा में कल लगेंगी राम-नाम की रौनकें

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।