नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने , रच दिया नया इतिहास
चंडीगढ़ (एमके शायना) भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। 24 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए है। ज्यूरिख (स्वीटजरलैंड) में हुए फाइनल्स में नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ यह खिताब जीता। नीरज ने चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच और जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ दिया।
88.44 मीटर भाला फेंक जीता खिताब
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है। नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग फाइनल जीत लिया है। नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। नीरज ने इससे पहले साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, जहां वह सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे। लेकिन अबकी बार नीरज ने डायमंड ट्रॉफी जीतकर एक और कामयाबी हासिल कर ली।
ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में नीरज की शुरुआत खराब रही और उनका पहला थ्रो फाउल रहा। फिर दूसरे प्रयास उन्होंने 88.44 मीटर दूर भाला थ्रो करके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों पर बढ़त बना ली। तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका।
बहन हनीप्रीत इन्सां ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई
नीरज चोपड़ा के इस इतिहास रचने पर और जबरदस्त जीत पर बहन हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, “क्या शानदार उपलब्धि है! @Neeraj_chopra1 द्वारा शानदार प्रदर्शन की क्या जबरदस्त और लगातार परफॉर्मेंस है।”
#DiamondLeague
What a marvellous achievement, what a wonderful and consistent display of great performance by @Neeraj_chopra1!#DiamondLeague
— Honeypreet Insan (@insan_honey) September 9, 2022
अब बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी
जबरदस्त जीत के बाद देशवासी नीरज चोपड़ा को हैशटैग #DiamondLeague का इस्तेमाल कर ट्विटर पर बधाइयां दे रहे हैं और यह हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी दी बधाई
नीरज की जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणवी अंदाज में ट्वीट कर लिखा, म्हारा छोरा हीरा सै! देश के रिकॉर्डवीर बेटे @Neeraj_chopra1 ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम ऊँचा किया। स्विट्जरलैंड में खेली गई डायमंड लीग जीतकर पहले भारतीय एथलीट बनने पर उन्हें हृदयतल से बधाई एवं शुभकामनाएं! आपकी जीत का सफ़र जारी रहे, आशीर्वाद!
म्हारा छोरा हीरा सै!
देश के रिकॉर्डवीर बेटे @Neeraj_chopra1 ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम ऊँचा किया।
स्विट्जरलैंड में खेली गई डायमंड लीग जीतकर पहले भारतीय एथलीट बनने पर उन्हें हृदयतल से बधाई एवं शुभकामनाएं!
आपकी जीत का सफ़र जारी रहे, आशीर्वाद!#ZurichDL pic.twitter.com/pByWbDWOxz
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 9, 2022
आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा लगातार देश का नाम रोशन कर रहे हैं और वह युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुके हैं। देश के बाकी युवाओं को भी नशा एवं बुराइयां छोड़कर खेलों में हाथ आजमाना चाहिए और देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।