एचएसएसएसपी ने शुरू किया खेलों का सामान भेजना
- खेल अभ्यास के साथ खुद का फिट रख सकेंगे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। कोरोना संक्रमण काल के बाद पहली बार राजकीय विद्यालयों में बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकुला (एचएसएसएसपी) द्वारा अब प्रदेशभर के प्राइमरी, मिडल, सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों (Haryana Govt School) में खेलों का सामान पहुंचाया जा रहा है। ताकि खिलाड़ियों को अपने खेल की प्रैक्टिस करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए। प्राइमरी स्कूलों में कैरम बोर्ड सहित अन्य ऐसी-ऐसी खेल सामग्री पहुंचाई जा रही है जिससे बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ अपने आप को स्वस्थ रख सकेंगे।
स्कूलों में खेलों का सामान पहुंचाने के लिए परिषद की ओर से फिट एंड स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सोसर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड व एक्सेल स्पोर्ट्स को अधिकृत किया गया है। उक्त कंपनियों द्वारा स्कूलों में खेल सामग्री पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। तीनों कंपनी अलग-अलग खेल इवेंट से संबंधित खेल सामग्री स्कूलों में भेज रही है। बता दें कि जिले में 845 सरकारी स्कूल है। जिनमें 525 प्राइमरी, 126 मिडल, 77 सेकेंडरी व 117 सीनियर सेकेंडरी स्कूल है।
प्राइमरी के बच्चे खेलेंगे कैरम बोर्ड
फिट एंड स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्राइमरी स्कूलों में कैरम बोर्ड, प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में स्किपिंग रोप, अपर प्रामइरी में हैंड एयर पंप, शॉटपुट 3 किलोग्राम, स्टेप हर्डल 9 इंजी, सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शॉटपुट 5 किलोग्राम, आधा किलोग्राम की डिस्क्स, मेजरिंग टेप व बैडमिंटन रैकेट भेजे जा रहे है।
यह खेल सामग्री पहुंचेगी स्कूलों में
सोसर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बास्केट बॉल, प्राइमरी स्कूल में स्टेप हर्डल 6 इंच,प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में सोसर कोन, कोन मार्किंग 12, अपर प्राइमरी स्कूल में फुटबॉल चार नंबर, सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में फुटबॉल पांच नंबर, हैंडबॉल तीन नंबर, मेडिसिन बॉल तीन किलोग्राम, चार किलोग्राम, पांच किलोग्राम, स्टेप हर्डल 12 व रिले बटन पहुंचाई जा रही है।
अब खो-खो व वॉलीबॉल पोल सैट की नहीं रहेंगी कमी
एक्सेल स्पोर्ट्स द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में एक-एक खो-खो पोल सैट, वॉलीबॉल पोल सैट व बास्केटबॉल भेजी जाएगी।
प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में खेल सामग्री भेजी जा रही है। इन खेल सामग्री में सभी खेल इवेंट से संबंधी सारा सामान है।
– विनोद थाकन, सहायक जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा सरसा।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री पहुंचाई जा रही है। ताकि खिलाड़ियों के खेलने में खेल सामान की कमी आड़े न आए। खेल सामग्री पहुंचाने के लिए परिषद की ओर से अलग-अलग तीन कंपनी को अधिकृत किया गया है।
– बूटाराम, जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।