गांव बैंसी में हुआ हादसा, एक बुजुर्ग भी घायल
रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। गांव बैंसी में मकान की छत गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे के बारे में पता किया। बताया जा रहा है कि मकान की छत जर्जर हो चुकी थी, जिसके चलते यह हादसा (Roof Collapse) हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्रा डाक्टर बनना चाहती थी और हाल ही में 15 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा छात्रा को सम्मानित भी किया गया था।
हादसे के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव बैसी निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा रेणु अपने घर में पढ़ाई कर रही है। साथ ही उसके पास कमरे में बुजुर्ग महिला भी सो रही थी, जोकि उसकी दादी थी। इसी दौरान जर्जर हो चुकी मकान की छत अचानक से गिर गई, जिसके मलबे के नीचे रेणु व बुजुर्ग महिला दब गई। छत गिरते ही परिजनों में हडकंप मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। परिजनों ने छत का मलबा हटाकर छात्रा रेणु व बुजुर्ग महिला को कड़ी मशक्त के बाद निकाला गया। छात्रा रेणु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग महिला को परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।