डेंगू मरीज मिलने पर घरों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता

Dengue

मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लापरवाही पर होगी संबंधित के खिलाफ कार्रवाई

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले में इन दिनों मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। सामान्य बुखार के साथ ही अब डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आमजन विशेष एहतियात बरतें। विगत दिनों जिला मुख्यालय पर मिले डेंगू मरीज के घरों के आस-पास की जा रही गतिविधियों का भौतिक सत्यापन करने व की जा रही एंटीलार्वल गतिविधियों का निरीक्षण करने स्वयं सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता डोर-टू-डोर पहुंचे और व्यवस्थाएं देखीं। उनके साथ सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, कीट विशेषज्ञ बंशीधर जोशी व पीएचएम इमिलाल शामिल रहे।

सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में ही पांच डेंगू मरीज आ चुके हैं, जिनमें चार पुरानी आबादी व एक सादुलशहर में मरीज मिला है। आशंका है कि आने वाले दिनों में डेंगू के केस बढ़ सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन भी सावधानी बरतें व अलर्ट रहें। पुरानी आबादी में डेंगू मरीज मिलने के बाद गुरुवार को मौके पर जाकर व्यवस्थाओं व की जा रही गतिविधियां का जायजा लिया। यहां पीएचएम व आशा सहयोगिनियां का कार्य सराहनीय मिला, घर-घर जाकर आवश्यक गतिविधियां की जा रही हैं। जहां मरीज मिले हैं, उनके आस-पास सभी घरों में आशाएं पहुंची।

यह भी पढ़े:- पाक से हेरोइन मंगवाने वाले तस्करों का मुखिया गिरफ्तार

हालांकि अनेक घरों के कूलर आदि जांचने पर सामने आया कि अब भी कुछ लोग घरों के कूलर व अन्य अस्थाई पानी के स्रोत अच्छे से साफ नहीं कर रहे, जिस कारण डेंगू मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में आमजन से अपील है कि आप सप्ताह में एक बार अतिआवश्यक रूप से कूलर, फ्रिज के पीछे लगी ट्रे, खुली टंकी व अन्य पानी के स्रोतों की सफाई करें। इसी तरह गमलों, खाली मटकों, छतों पर रखे टायरों आदि की देखभाल कर पानी का ठहराव न होने दें। क्योंकि डेंगू मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं। यदि सभी मिलकर प्रयास करेंगे तभी डेंगू मुक्त रह पाएंगे। विभाग ने आमजन की सहायतार्थ विभागीय कंट्रोल रूम नंबर 0154-2445071 जारी किया है, जिस पर संपर्क किया जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।