- धूमधाम से मनाया जाएगा पूजनीय बेपरवाह सार्इं मस्ताना जी महाराज का पवित्र अवतार दिवस
- चमकाया जा रहा है आश्रम का कोना-कोना
Sirsa, Sachkahoon News: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार दिवस 14 नवंबर को शाह सतनाम जी धाम,सरसा में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। पावन भंडारे को लेकर तैयारियों का सिलसिला जोरों पर हैं। आश्रम को बेहद ही खूबसूरत ढंग से सजाया जा रहा है। चप्पा-चप्पा चमकाया जा रहा है। दीवारों पर जहां रंग-रोगन का कार्य जारी है वहीं आश्रम की तरफ आने वाले सभी मार्गों को सजाया जा रहा है। रंग-बिरंगे झालरों से सजी सड़कें आकर्षण का केंद्र बनी हैं। सभी समीतियों के जिम्मेदार व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। पावन भंडारे के मद्देनजर आश्रम को बड़े ही शानदार ढ़ंग से सजाया जा रहा है। आश्रम की ओर आने वाले सभी मार्गों पर स्वागती द्वार बनाए जा रहे हैं। पावन भंडारे के शुभ अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां रूहानी सत्संग फरमाएंगे व गुरूमंत्र की अनमोल दात प्रदान करेंगे। इस अवसर पर रूहानी जाम भी पिलाया जाएगा। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी मानवता भलाई कार्यों में अग्रणीय रहे ब्लॉकों को भी सम्मानित करेंगे। वर्णननीय है कि पूजनीय बेपरवाह सार्इं मस्ताना जी महाराज ने विक्रमी संवत् 1948 कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन ( वर्ष 1891) पाकिस्तान के बिलोचिस्तान के जिला कलायत स्थित गांव कोटड़ा में अवतार धारण किया था।