नेशनल ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस हाईवे-152-डी जल्द दौड़ेगी रोडवेज
नारनौल(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे नारनौल (Chandigarh to Narnaul) को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए नेशनल ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस हाईवे-152-डी पर सरपट एक माह से वाहन दौड़ रहे हैं। अभी तक इस हाईवे पर रोडवेज बस की एंट्री नहीं हुई थी। अब रोडवेज विभाग ने इस हाइवे पर भी अपनी बस उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। अभी इस हाईवे का सर्वे चंडीगढ़, पंचकूला व अंबाला डिपो कर रहा है। यह तीनों ही रोडवेज डिपो नारनौल डिपो के संपर्क में हैं। अभी कोई तारीख तो तय नहीं की है, लेकिन सर्वे में इतना जरूर सामने आया है कि सवारियों को लेकर रास्ते में आने वाली परेशानियों व सुविधाओं को ध्यान में रखकर हाईवे अर्थोरिटी काम कर रहा है। उम्मीद है कि इस माह में रोडवेज बस 152-डी पर यात्रियों को लेकर नारनौल से चंडीगढ़, पंचकूला व अंबाला का सफर तय करेगी। मतलब, अभी तक इस हाईवे पर खास लोग ही सफर कर रहे थे। रोडवेज की बस चलाने पर हर आम आदमी भी महज चार घंटे में चंडीगढ़ से नारनौल का सफर तय कर सकेगा। रोडवेज विभाग 152-डी हाइवे का सर्वे कर रहा है। नारनौल की टीम भी इसका निरीक्षण कर चुकी है।
::::::::::::::::::::::
‘‘आज भी चंडीगढ़ डिपो से सर्वे टीम बस लेकर आई थी। अभी 152-डी पर यात्रियों की प्राथमिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर सर्वे हो रहा है। रोडवेज विभाग की टीमें लगातार सर्वे कर रही है और 152-डी के अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। चंडीगढ़, पंचकूला व अंबाला से नारनौल रोडवेज बस जल्द ही 152-डी पर चलेगी।
-नवीन भारद्वाज, जीएम, नारनौल।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।