चंडीगढ़ (एम के शायना)। हरियाणा सरकार ने गौवंश पालकों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने स्वस्थ गो-जातीय पशुओं को टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि लम्पी चर्म रोग से बचाव हो सके। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वस्थ गौवंश टीकाकरण अभियान चलाया गया है, घर-घर जाकर 4 माह से अधिक आयु के सभी स्वस्थ गो-जातीय पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 15 लाख से अधिक गौवंश का टीकाकरण किया जा चुका है, बाकि स्वस्थ गो-जातीय पशुओं का भी टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लम्पी चर्म रोग से ग्रसित पशुओं का टीकाकरण नहीं किया जा रहा है, अगर कोई पशु उक्त बीमारी से ग्रसित है तो अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या पशु औषधालय से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें – हरियाणा अपने हक का एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ेगा: हुड्डा
उन्होंने गौवंश पालकों को आगाह किया कि यह बीमारी पशुओं से मनुष्य में नहीं फैलती है, फिर भी सलाह दी जाती है कि प्रभावित पशुओं का दूध उबाल कर ही पीयें। उचित देखभाल व इलाज से बीमार पशु 10-15 दिनों में पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है और दूध उत्पादन भी सामान्य स्तर पर आ जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।