नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। साइरस मिस्त्री के निधन के बाद केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब आपको गाड़ी में हर किसी को सीट बेल्ट लगानी होगी। आप फ्रंट सीट पर हो या पीछे वाली सीट पर हो सभी को सीट बेल्ट लगानी अनिवार्य होगी। ये जानकारी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। अगर ड्राइवर की पिछली सीट पर बैठे यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट ना पहनने पर भी चालान (Car Seat Belt Rules) काटा जाएगा। बताया जा रहा है कि पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो अलार्म बजता रहेगा।
यह भी पढ़ें -30 प्रतिशत लोग भारत में हेलमेट न पहनने से गवा देते हैं ‘जिन्दगी’
सीट बेल्ट लगाने के फायदे
- 1959 में वॉल्वो कंपनी के इंजिनियर निल्स बोहिन ने 3 पॉइंट सीट बेल्ट का अविष्कार किया, जिसे हम आज भी इस्तेमामल करते हैं।
- सीट बेल्ट आपको दुर्घटना के समय कई बड़ी चोटों से बचा सकती है।
- एक सर्वे के अनुसार, 10 में से 7 भारतीय कार में पीछे बैठते वक्त सीट बेल्ट नहीं लगाते।
- बिना बेल्ट के एयरबैग्य बेकार है।
- एक रिपोर्ट के अनुसार सीट बेल्ट्स ने रोड हादसे में बहुत से लोगों की जान बचाई है।
- डब्लूएचओं की रिपोर्ट के अनुसार, रियर सीट बेल्ट लगाने से मौत की आशंका 25 प्रतिशत तक कम हो सकती है।
सड़क हादसे पर गड़करी की चिंता
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए अब सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। अगले 2-3 तीनों के में इसके नियम के बारे में जानकारी दे देंगे।
कब करें सीट बेल्ट का इस्तेमाल
- वाहन में बैठके इग्निशन आॅन करने से पहले सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें।
- यह आपको सुरक्षा तो देगा ही साथ ही आत्मविश्वास भी जागृत करेगा।
कैसे काम करती है सीट बेल्ट
- सीट बेल्ट आपको दुर्घटना के समय कई चोटों से बचा सकती है।
- ज्यादा गति पर जब वाहन टकराते हैं तो सीट बेल्टस आपको चोट लगने से बचाती है।
कल साइरस मिस्त्री का विद्युत शवदाह गृह में किया गया अंतिम संस्कार
टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री का यहां विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। चौवन वर्षीय मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी। मिस्त्री के अंतिम संस्कार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले, उद्योगपति अनिल अंबानी और एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस घटना के बाद केन्द्र सरकार बड़े फैसले लेने जा रही है। बताया जा रहा है 2-3 दिन में वाहनों को लेकर नए नियम आ सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।