दुबई (एजेंसी)। श्रीलंका ने पथुम निसंका (52) और कुसल मेंडिस (57) के अर्द्धशतकों के बाद दसुन शनाका (33 नाबाद) भनुका राजपक्षे (25 नाबाद) की बहुमूल्य पारियों की बदौलत भारत को एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में मंगलवार को छह विकेट से मात दी। भारत ने श्रीलंका (India Sri Lanka Match) को 20 ओवर में 174 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 19.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। श्रीलंका को आखिरी ओवर में सात रनों की दरकार थी। अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रयास करते हुए पहली चार गेंदों पर सिर्फ पांच रन दिये, लेकिन पांचवीं गेंद पर ओवरथ्रो के कारण श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दो रन भागकर जीत हासिल की। सुपर-4 के अपने पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद रोहित शर्मा की टीम अब एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिये दूसरी टीमों पर निर्भर है।
ये वो कारण है जिससे टीम इंडिया मैच हारी | India Sri Lanka Match
- मैच में टॉप आॅर्डर बिल्कुल फ्लॉप रहा है जिससे मैच गंवाना पड़ गया।
- राहुल ने 4 मैचों में सिफ 70 रन बनाए, जिसका स्ट्राइक रेट 104.47 रहा।
- कैप्टन रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
- भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी अच्छा नहीं किया जिससे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 72 रन बनाए
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे, जिसके बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के जड़कर 72 रन बनाये। रोहित ने सूर्यकुमार यादव (34) के साथ तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े, हालांकि इसके अलावा भारत की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई।
जानें, अब कैसे पहुंच सकती फाइनल में
- भारतीय टीम अपने आखिरी सुपर-4 मैच में अफगानिस्तान को हराना पड़ेगा
- श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान को हराए।
- अगर ये हो जाए तो श्रीलंका के पास 6 पॉइंटस के साथ नंबर-1 पर होगी।
- पाकिस्तान, भारत व अफगानिस्तान के 2-2 पॉइंट्स होंगे।
- भारत की रन रेट पर निर्भर करेगा, अगर रन रेट अच्छी होगी तो भारत फाइनल में जा सकता है।
श्रीलंका की ओर दिलशन मदुशंका ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये
केएल राहुल ने पारी की शुरूआत करते हुए सात गेंदों पर छह रन बनाये। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके और दिलशन मदुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गये। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन बनाये।
टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आखिर में सात गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 173/8 रन के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की ओर दिलशन मदुशंका ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि चमिका करुणारत्ने ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। शनाका ने दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।