बरनाला। (जसवीर सिंह गहल/राजिन्द्र शर्मा) स्वास्थ्य विभाग बरनाला द्वारा सिविल सर्जन डॉ. जसबीर औलख के दिशा-निर्देशों अधीन दो दिवसीय स्वैच्छिक रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया, जिस दौरान 147 छात्राओं ने स्वैच्छा से मरणोंपरांत नेत्रदान करने संबंधी रजिस्ट्रेशन करवाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अच्छे और निरोग स्वास्थ्य प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल की तरह विशेष जागरूकता के लिए सितंबर माह ‘पोषण माह’ के तौर पर मनाया जा रहा है। इसी के तहत ही स्थानीय एक लड़कियों के कॉलेज में दो दिवसीय विशेष जांच कैंप और मरणोंपरांत नेत्रदान करने संबंधी स्वैच्छिक रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान जहां कॉलेज की 400 के करीब छात्राओं की खून की जांच की गई वहीं जरूरतमंद छात्राओं को आयरन की गोलियां दी गई। वहीं 147 के करीब छात्राओं ने मरणोंपरांत नेत्रदान करने के लिए स्वैच्छा से रजिस्ट्रेशन भी करवाई।
यह भी पढ़े:– रसूखदार राजनीतिक परिवारों ने निजी लाभ के लिए छीना रोजगार : सीएम मान
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गुरबिन्दर कौर ने कॉलेज छात्राओं को संतुलित खाने पीने प्रति जागरूक करते कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित खुराक की जरूरत होती है। पोषण अच्छी सेहत और तन्दरूस्ती का केन्द्र बिन्दू है। यह शरीर को ऊर्जा प्रदान कर इसे मजबूत बनाता है। जिला आरबीएसके अधिकारी सुखपाल कौर और हरजीत सिंह ने बताया कि ‘राष्ट्रीय पौष्टिक माह’ का मुख्य उद्देश्य सेहत के लिए पोषण के महत्तव के बारे में जागरूकता पैदा करना है। विशेषज्ञों ने तले हुए पदार्थों और फास्ट फूड से परहेज करने पर दिया जोर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।