नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कालेधन पर कार्रवाई के तहत पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर किये जाने का प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा विरोध किये जाने पर कडी आपत्ति जताते हुये आज सवाल किया कि वे कालेधन के समर्थन में हैं या विरोध में।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ,बहुजन समाज पार्टी , समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद किये जाने से एक दिन पहले (सात नवम्बर) तक कालेधन को लेकर रोज सवाल उठाती थी लेकिन अब जब कार्रवाई की गयी है तो हायतौबा मचायी जा रही है । उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को बताना चाहिये कि वे आतंकवादियों , हवाला कारोबारियों तथा ड्रग व्यापारियों के समर्थन में हैं या खिलाफ। (वार्ता)