प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वागत
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारत एवं बांग्लादेश के बीच अटूट एवं प्रगाढ़ संबंधों का गर्व व्यक्त करते हुए आज कहा कि बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत के योगदान को उनका देश कभी भुला नहीं सकता है और इसीलिए उन्हें हर बार भारत आने पर बहुत खुशी होती है।
श्रीमती हसीना की मुख्य बातें | Sheikh Hasina
- श्रीमती हसीना ने यहां राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत के बाद मीडिया से संक्षिप्त संवाद में यह टिप्पणी की।
- श्रीमती हसीना नकहा, ‘भारत हमारा मित्र है
- मैं जब भी यहां आती हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है।
- बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में भारत ने जो योगदान किया, उसे हमेशा याद करते हैं
प्रधानमंत्री ने किया जोरदार स्वागत
- राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीमती हसीना का गर्मजोशी से स्वागत किया
- इसके बाद मेहमान नेता ने तीनों सेनाओं की संयुक्त टुकड़ी की सलामी गारद का निरीक्षण किया
- इसके बाद श्रीमती हसीना राजघाट गयीं जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
शाम को राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात
पूर्वाह्न 11 बजे हैदराबाद हाउस में मोदी एवं श्रीमती हसीना के बीच द्विपक्षीय शिखर बैठक हुई जिसमें परस्पर सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए। शाम को श्रीमती हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी। श्रीमती हसीना एवं उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्य गुरुवार को स्वदेश लौटने के पहले अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने जाएंगे। मेहमान नेता सोमवार को नयी दिल्ली पहुंचीं थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कल शाम उनसे शिष्टाचार भेंट की थी। श्रीमती हसीना ने कल शाम को हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर जियारत की थी।
यह भी पढ़ें – Britain की नई PM Liz Truss आज लेंगी शपथ, जानें, अकाउंटेंट से अब तक का सफर
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।