नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल-यू के नेता नीतीश कुमार ने आज यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। कुमार दिल्ली में मिशन-2024 को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं से मिल रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने गांधी से सबसे पहले उनके तुगलक लेन आवास में जाकर मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने 2024 के आम चुनाव में गठबंधन से जुड़े मुद्दे पर बातचीत की है। पटना से रवाना होने से पहले कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की।
यह भी पढ़े:- शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब के तर्कों पर सुप्रीम कोर्ट के सवाल
दिल्ली पहुंचने के बाद वह गांधी मिले। बताया जाता है कि उनकी योजना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, जनता दल एस नेता कुमार स्वामी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल तथा द्रमुक नेताओं के साथ ही कई अन्य नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। गौरतलब है कि कुमार को अगले आम चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किये जाने का कुछ नेता प्रयास कर रहे हैं। खुद कुमार ने भी कहा है कि वह इसके लिए तैयार हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।