समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
नोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्वर्गीय सेठ राधा कृष्ण शिव भगवान पच्चीसिया मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन यहां पारीक भवन में किया गया। जिसका शुभारंभ अतिथियों ने भगवान शिव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीगंगानगर नगर परिषद सभापति करुणा अशोक चांडक ने मंच से बोलते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्कारों से ही व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है। भामाशाह विजय कुमार थिरानी बीकानेर ने नेत्र चिकित्सा शिविर को अनवरत जारी रखने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य के लिए वे सदैव तत्पर हैं। इस मौके पर भामाशाह राजकुमार अश्वनी पच्चीसिया ने पच्चीसिया परिवार के इतिहास के बारे में स्वरचित पुस्तक मुख्य अतिथि सभापति करुणा चांडक को भेंट की और माहेश्वरी समाज के पूर्वजों की दूरदर्शी सोच के बारे में बताया।
देवकीनंदन डागा ने अपने हुए सम्मान से अभिभूत होकर सभा को धन्यवाद दिया। माहेश्वरी सभा अध्यक्ष प्रेम कुमार राठी ने बताया की इस अवसर पर दुर्गा दत्त कलानी वरिष्ठ समाज बंधु को मंच पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वर्ष 2019 से 2021 वर्षों के 34 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। मंत्री उमेश पेरीवाल ने बताया की समाज की महिलाओं और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। उमा बागड़ी और अरुणा राठी द्वारा प्रस्तुत की गई लघु नाटिका अनपढ़ सास को सभी अतिथियों ने सराहा, राजस्थानी पैरोडी, हरियाणवी, धार्मिक डिवोशनल नृत्य, राजस्थानी घूमर आदि सभी प्रस्तुतियों पर उपस्थित समाज बंधुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज बंधुओं में लकी ड्रा कूपन विजेता और हाउजी का खेल के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्वर्गीय मोतीलाल जी पच्चीसिया की स्मृति में उनके भाई राजेश और उनके पुत्र पवन पच्चीसिया ने 51000 की राशि देने की घोषणा की।
यह भी पढ़े:– केरल में हरियाणा के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन
इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त मंत्री राजेंद्र थिरानी, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कलानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार राठी, युवा संगठन जिला अध्यक्ष अंकुर लखोटिया, महिला मंडल अध्यक्ष सुशीला राठी, जगदीश पच्चीसिया, जुगल कलानी, देवीदयाल करवा, प्रेम डूढाणी, रामकिशन पेड़ीवाल, पवन चांडक, जयप्रकाश मंत्री, पवन बागड़ी, अरुण सोनी, श्याम सुंदर थीरानी, युधिस्टर डूढाणी, कमल गट्टानी, संजय करवा, कमल कलानी, मनोज कलानी, जुगल नढाणी, देवकीनंदन लखोटिया, रामानंद कोठारी, प्रदीप बागड़ी, जय किशन गिलड़ा, रतन पच्चीसिया, विश्वनाथ नेवर, सुरेश राठी, राजू बागड़ी, सूर्य प्रकाश मूंदड़ा, सुरेश कलानी, संजय कलाणी, लक्ष्मी नारायण नढाणी, दिलीप गिलड़ा कैलाश पच्चीसिया, हेमंत पच्चीसिया, जगदीश करवा, राजेंद्र पच्चीसिया, राधा कृष्ण लखोटिया, प्रदीप मोहता, गोपाल मालानी, भैरव करवा, अमित डूढाणी, भानी बागड़ी, मोहित पेड़ीवाल, मंगल चंद मड़दा, ललित कलानी भूकरका, जय किशन नढाणी, शैलेश महेश्वरी, चंद्रकांत मड़दा आदि काफी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।