उमरिया (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन के रोहनिया ज्वालामुखी में रविवार को एक बाघ के हमले में अपने 15 माह के बच्चे को एक माँ स्वयं घायल होने के बाद सकुशल बचा लाई। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने बताया कि मानपुर तहसील से लगे बांधवगढ़ के बफर जोन के रोहनिया ज्वालामुखी में शौच कराने बाड़ी में माँ अपने 15 माह के बेटे को ले गई थी। इस दौरान बाड़ी में छुपे बाघ ने 15 माह के लड़के पर हमला कर दिया, जिससे उसकी माँ ने बाघ से बचाव कर बच्चे को बचा लिया। हमले में घायल माँ और बेटे का इलाज मानपुर के स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बाघ हमले में 15 माह के राजबीर चौधरी के सिर और कमर में चोट आई है। वहीं, उसकी 27 वर्षीय माँ अर्चना चौधरी के कन्धे, सीने, पीठ और जांघ पर चोटें आई हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। दोनों ही खतरे से बाहर हैं। माँ के इस साहसिक कदम की जिले में आज चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़े:- जानें, झुंड में ही क्यों नजर आते हैं शेर? बाघ क्यों रहता है हमेशा अकेला
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।