बिजली मंत्री बोले, विकास के प्रति सरकार संवेदनशील
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने रविवार को करनाल में डॉ. मंगल सेन सभागार से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से प्रदेश में करीब दो हजार करोड़ की करीब 170 परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। जिला सरसा में तहसील कार्यालय रानियां में आयोजित उद्घाटन/शिलान्यास कार्यक्रम में हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने जिला में करीब 66 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि की दो परियोजनाओं का उद्घाटन व नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आया है। अब देश व हरियाणा प्रदेश प्रगति के नए रास्ते पर हैं। हरियाणा प्रदेश भी Chief Minister Manohar Lal के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज सरसा जिला को भी करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात मिली है। इन परियोजनाओं में बिजली विभाग की भी कई परियोजनाएं शामिल हैं, जिनके पूरा होने के बाद पूरे जिले में बिजली की आपूर्ति काफी बेहतर होगी।
इन परियोजनाओं की मिली सौगात: | Manohar Lal
जिला सरसा में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ, उनमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से गांव नकोड़ा में 536.59 लाख रुपये की लागत से बनाए गए 33केवी सब-स्टेशन परियोजना व कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से गांव अलीकां में 813.19 लाख रुपये की लागत से बनाया गया नवनिर्मित आईटीआई भवन शामिल है। इसी प्रकार जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें गांव किराड़कोट में 147.20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वाटर वर्क्स, गांव बाजेकां में 543.60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन, गांव करीवाला में 239.65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन का कार्य सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।