रविवार को चंडीगढ़ मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीएम करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को बड़े पैमाने पर प्रदेशभर में विकास परियोजनाओं (Development Projects) का उद्घाटन व शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करने जा रहे हैं। इसमें गुरुग्राम में भी 26 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है। इस दौरान गुरुग्राम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह होंगे। वे भी इस कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। जिला के विधायक भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम लघु सचिवालय में होगा।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह 10:00 बजे से प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री गुरुग्राम जिला में भी दो विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा दो नई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उद्घाटन किए जाने वाली परियोजनाओं में जिला के गांव नखड़ोला में 492.45 लाख रुपये की लागत से बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नवनिर्मित भवन तथा लगभग 7.82 लाख रुपये पटौदी नई अनाज मंडी में बनाई गई मिट्टी परीक्षण की मिनी सॉयल टेस्टिंग लैब शामिल हैं।
मुख्यमंत्री रविवार को एक ही दिन में प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित की गई 16 नई लघु मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का उद्घाटन कर रहे हैं, जिन पर कुल 125.13 लाख रुपये की लागत आई है। मुख्यमंत्री रविवार को पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव बहोड़ा कलां तथा निकटवर्ती दो ढाणियों के लिए महा ग्राम योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति तथा सीवरेज की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिन पर लगभग 2042.56 लाख रुपये की लागत आएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।