चंडीगढ़ (एमके शायना) दुख सुख कर्मों का खेल है। पर सच्चा प्रेमी कभी भी दुखों से घबराता नहीं बल्कि भगवान की रजा समझते हुए दुखों में भी भगवान का नाम लेता रहता है जिससे एक दिन अपने भगत के सारे कर्म चक्कर काट के गुरु उसे हमेशा हमेशा के लिए परमानंद की सौगात देता है। बरनावा में पूज्य गुरु जी द्वारा बिताए 30 दिनों को याद कर हर कोई मुर्शिद के ख्वाबों ख्यालों में खो जाता है। पूज्य पिताजी ने बरनावा में सभी के मनों के सवालों के जवाब दिए व सभी को खुशियों से लबरेज किया। बरनावा में पूज्य गुरुजी द्वारा फरमाए मीठे मीठे पावन वचनों को ‘बरनावा डायरी’ के माध्यम से एपिसोड्स बना कर साध संगत के रूबरू करवाया जाता है। इसी क्रम में डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘बरनावा डायरी’ का ‘चौथा एपिसोड’ अपलोड किया जा चुका है जिसमें पूज्य गुरुजी ने प्यारी साध संगत को भगवान की रजा में राजी रहने के वचन किए और कहा कि सतगुरु के प्यार मोहब्बत और नेकी भलाई के रास्ते पर दृढ़ता से चलते रहना चाहिए तो प्रभु की सच्ची खुशियां जरूर मिलती हैं। उन्होंने फरमाया, “राम जो करता है वो सही करता है, आदमी की अक्ल में नहीं आता। इसलिए बेटा कभी भी ऐसे चक्करों में मत पड़ा करो, परेशानी आ गई मुश्किल आ गई, तूफान क्यूं ना आ जाए बुराई का , राम नाम पर चलने वाले अपना रास्ता नहीं छोड़ते, प्यार मोहब्बत पर चलने वाले अपने रास्ते पर यूं ही बिना डगमगाए चलते चले जाते हैं और हमें बड़ी खुशी है हमारे बच्चे जियों के तियों चल रहे हैं और राम जी ने चाहा तो चलते ही रहेंगे”।
बरनावा डायरी’ के इस चौथे एपिसोड को साध संगत बार-बार देख रही है और पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को सुन खुशी से झूम रही है। आपको बता दें कि यह ‘बरनावा डायरी’ के स्पेशल एपिसोड्स हर मंगलवार और शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किए जाते हैं। अगर आपने यह एपिसोड अभी तक नहीं देखे तो अभी जरूर देखें और पूज्य गुरु जी के वचनों को सुन जिंदगी को खुशनुमा बनाएं।