रांची (एजेंसी)। झारखंड में राजनीतिक हलचल के बीच राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को रांची से हवाई जहाज से नई दिल्ली चले गए। उनकी दिल्ली यात्रा को लेकर राजभवन की ओर से किसी तरह का आधिकारिक वक्तव्य जारी नहीं किया गया, लेकिन राज्यपाल के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह की चचार्ओं का बाजार गर्म है। इससे पहले राज्य में सत्ताारूढ यूपीए नेताओं के एक शिष्टमंडल ने कल राज्यपाल से मुलाकात कर उनसे मुख्यूमंत्री हेमंत सोरेन के लाभ के पद मामले में जल्द स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया था। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा था। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पांच सितम्बर को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने का फैसला किया गया।
इस सत्र में बहुमत साबित करने के लिए सरकार की ओर से सदन में विश्वाीस प्रस्तांव रखा जा सकता है। राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है राज्यपाल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं। यह भी संभावना जतायी जा रही है कि राज्यपाल पीएम और गृह मंत्री से मिलकर राज्य की ताजा राजनीतिक हालात को लेकर कोई रिपोर्ट दे सकते हैं। अब राज्य के लोगों की निगाहें राज्यपाल के दिल्ली की गतिविधियों पर टिक गयी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।