Chandigarh (Anil Kakkar). प्रदेश के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने एसवाईएल मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा के पक्ष में फैसला आने के बाद कहा है कि पंजाब सरकार को फैसले का स्वागत करते हुए इसे लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब नहीं मानता है तो फौज लगाकर फैसले को लागू किया जाना चाहिए।
विज ने कहा कि पंजाब को बड़े भाई का फर्ज अदा कर एसवाईएल को बनवाना चाहिए तथा हरियाणा के हिस्से का पानी उसे देना चाहिए। यदि पंजाब न माने तो फिर चाहे फौज खड़ी करनी पड़े फिर हर हालत में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवा कर हरियाणा को एसवाईएल का पानी दिलवाना चाहिए।
बता दें कि सतलुज यमुना संपर्क नहर (एसवाइएल) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब को बड़ा झटका दिया है। हरियाणा को इस मामले में बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब की टिप्पणी और नहर का निर्माण रोकने को असंवैधानिक माना है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एसवाइएन नहर को पूरा करने का आदेश दिया है।