किसान ने प्रशासन से गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की लगाई गुहार
निसिंग(सच कहूँ न्यूज)। गांव बस्तली के किसान राजपाल सैन की करीब चार एकड़ धान की फसल पानी निकासी के अभाव में डूबी हुई है। जिससे किसान को भारी नुकसान हो रहा है। किसान राजपाल सैन बस्तली ने बताया कि करनाल कैथल रोड़ पर पुलिया ऊंची होने के कारण बारिश के पानी करीब चार एकड़ जमीन से निकलने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे किसान हताश व परेशान है। जिसकी शिकायत किसान ने कृषि अधिकारियों सहित अन्य विभागों में दी है। किसान राजपाल ने बताया कि हर वर्ष पानी निकासी के अभाव में मेरी चार एकड़ में खड़ी फसल खराब हो जाती है। किसान से शासन व प्रशासन से मांग कि है कि मेरे खेतों में गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।