परिजनों ने पांच जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
रतिया। (सच कहूँ/तरसेम सैनी, शामवीर) बुधवार को डेरा सच्चा सौदा सरसा ब्लॉक रतनगढ़ की शरीरदानी माता मेवा देवी निमित श्रद्धांजलि नामचर्चा का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित नामचर्चा घर में किया गया। नामचर्चा की शुरूआत रजनीश इन्सां ने इलाही नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। तत्पश्चात कविराज भाइयों ने दरबार के ग्रंथों में से देहदानी को शब्दों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आए हुए कविराज भाइयों ने जन्म मरण नमित ‘ मिट्टी का खिलोना ए’ै कर लें भजन श्वास मुक जानगें ‘जप नाम सतगुरु का तेरी दो दिन दी जिंदगानी’ आदि शब्द गाये।
45 मैंबर सुरेश इन्सां, 25 मैंबर सुखदेव कुकड़ांवाली इन्सां शरीरदानी माता मेवा देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मेवा देवी मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा आगे रहती थी बल्कि दूसरों को भी सेवा के लिए प्रेरित करती है, वही उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके परिजनों में गांव कवलगढ़ निवासी जनकराज, राज कुमार व ब्लॉक रतनगढ़ के 15 मेंबर व ब्लॉक रतनगढ़ के सच कहूँ संवाददाता शामवीर इन्सां ने केडी मेडिकल कॉलेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मथूरा, (उत्तर प्रदेश) के लिए दान दिया गया था। नामचर्चा के दौरान मेवा देवी के परिजनों ने पांच जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। ब्लॉक रतनगढ़ व रतिया के जिम्मेवारों की ओर से परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर ब्लॉक रतिया, रतनगढ़ और हडोली की साध-संगत, ब्लॉक रतनगढ़ के 45 मैंबर हरदीप इन्सां, 45 मैंबर श्याम सुंदर इन्सां, 45 मैंबर हरपाल इन्सां, 45 मैंबर रमेश इन्सां, 45 मैंबर डॉ. धर्मपाल इन्सां, अशोक यूपी 45 मैंबर, 25 मैंबर उत्तम इन्सां, 15 मेंबर राज कुमार चोपड़ा, 15 मेंबर जसवीर प्लाट इन्सां, मास्टर काहन सिंह इन्सां, 15 मेंबर प्रीत इन्सां,15 मेंबर बघेल इन्सां, 15 मेंबर प्यारेलाल इन्सां, 15 मेंबर महेंद्र इन्सां, राकेश इन्सां, डॉ. शिव नारायण इन्सां, 15 मेंबर कृष्ण लाल कवलगढ़ वाले, हरपाल इन्सां, सोहनलाल रताखेड़ा, जीके मेमोरियल संस्था के सदस्य राम शरन सिंह, पत्रकार चन्द्र शेखर मैहता, राजेंद्र इन्सां, लोकचन्द इन्सां, पत्रकार व अधिवक्ता देसराज कामरा, डॉ. सत्यावीर इन्सां, मुख्तयार बाजीगर, विजय सोनी इन्सां, राजेंद्र सिंह इन्सां, राजेश हरियाणा पुलिस, मास्टर अजीत सिंह, मुगेज सिंह, पवन कुमार, पत्रकार सुनील कुमार इन्सां, दलवारा इन्सां, रजनीश इन्सां, शहरी भंगीदास मिट्ठू इन्सां, दलवीर नंबरदार, सुखदेव इन्सां, बहन ममता इन्सां, सन्तोष इन्सां, रिश्तेदार सगे संबंधी व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।