गांव पेगां में पंचाती जमीन पर किया हुआ था कब्जा
- बीडीपीओ अलेवा, थाना प्रभारी व पुलिसबल मौके पर रहा मौजूद
जींद (सच कहूँ न्यूज)। गांव पेगां में पंचायती जमीन से कब्जा हटवाने की कार्रवाई के दौरान अमले की मौजूदगी में कब्जाधारी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। अलेवा पीएचसी में प्राथमिक उपचार देकर किसान को रेफर किया गया है। वहीं अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव पेगां निवासी सुखविंद्र ने लगभग पांच एकड़ पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिसमें वह फसल को काश्त कर रहा है। पंचायती जमीन की बोली नहीं हुई थी।
मंगलवार को नायब तहसीलदार रासविंद्र डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर गांव पेगां भेजा गया। कब्जा कार्रवाई के दौरान बीडीपीओ अलेवा, अलेवा थाना प्रभारी भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। अमला जब पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई कर रहा था तो उसी दौरान सुखविंद्र ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिस पर अमले द्वारा सुखविंद्र को पीएचसी अलेवा ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया। सुखविंद्र के हालात खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन ने जमीन को कब्जा मुक्त करवा लिया है। घटना के बाद से पुलिस लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है।
व्यक्ति की हालात खतरे से बाहर: थाना प्रभारी
अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए अमला पहुंचा था। कब्जाधारी ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिस पर उसे पीएचसी में प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया है। व्यक्ति की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।