खबरें जरा हटके : कोबरे ने डसना चाहा तो नेवले ने पकड़ी गर्दन, देखें वीडियो

Snake

नई दिल्ली (एजेंसी)। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है और खूब चर्चा का विषय बन जाती है। इस बीच पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक नेवला बड़ी ही फूर्ती से सांप को पटखनी देता है नजर आ रहा है।

https://www.instagram.com/reel/Chta2EEAmZM/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f30d8288-4a3c-4f32-87ee-e92abc9cc210

वीडियो में सांप और नेवल की लड़ाई

आप वीडियो में देख सकत हैं कि किस तरह सांप और नेवले की बीच लड़ाई चल रही है। मौका मिलते ही नेवल ने सांप की गर्दन दबोच लेता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।