डेरा सच्चा सौदा शिक्षाओं के अनुसार 15 जरुरतमंद परिवारों को राशन और 2 गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक खुराक बांटी
बरनाला(सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन अवतार माह यहां भारी संख्या में शिरकत कर साध-संगत द्वारा जोश-खरोश के साथ मनाया गया। इस दौरान साध-संगत ने पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं के तहत चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों को अंजाम दिया। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास हरदीप सिंह इन्सां द्वारा पवित्र नारे के साथ की गई। इस उपरांत कविराजों ने पवित्र ग्रंथ में से शब्दवाणी करके आई समूह साध-संगत को निहाल किया।
महां सिंह इन्सां खुड्डी कलां ने पवित्र गं्रथ में से संतों-महात्माओं के पवित्र वचन पढ़कर सुनाते हुए बताया कि मनुष्य जन्म बेहद दुर्लभ है जो बहुत भागों के साथ मिलता है, इसमें करने वाला सबसे अह्म कार्य पूर्ण सतगुरु की पहचान करके उससे नाम की अनमोल दात प्राप्त करना है। जिससे केवल चौरासी का चक्कर खत्म होता है बल्कि यहां पूरा जीवन खुशियों के साथ बीतता है। उन्होंने आगे बताया कि पूज्य बेपरवाह सार्इं मस्ताना जी और पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के आदेशानुसार पूज्य गुरू जी ने डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया और मानवता भलाई के लिए अनेक कार्य चलाए। जिसकी बदौलत आज डेरा सच्चा सौदा सरसा का नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर है। इस उपरांत समूह साध-संगत ने पूज्य गुरू जी द्वारा अपने सुरीली आवाज में गाए गए भजन ‘लव चार्जर’ पर नाचकर ‘पावन अवतार माह’ खुशी से मनाया गया।
नामचर्चा की समाप्ति पर समूह साध-संगत के सहयोग के साथ 17 जरुरतमंदों को घरेलू राशन और नये समाज संरचना के लिए 2 गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक खुराक और फल वितरित किए गए। इस मौके पर जगदेव सिंह इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां, रणजीत इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, कुलविंद्र इन्सां, संजीव इन्सां, शीतल इन्सां, सुखदीप इन्सां, तरसेम इन्सां, बुध सिंह इन्सां, फौजी गुरजंट सिंह इन्सां, भंगीदास जगप्रीत इन्सां, भंगीदास बलवीर इन्सां, भंगीदास गुरदीप इन्सां, राज रानी इन्सां, वीना इन्सां, प्रवीन इन्सां, सरोज इन्सां, ममता इन्सां, वीरपाल इन्सां, सुखविंद्र इन्सां आदि के अलावा साध-संगत बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।