शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने दी अंतिम विदाई
फतेहाबाद/रतिया। (सच कहूँ न्यूज)। लेकर कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है… डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों में से एक शरीरदान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गांव कवलगढ़ निवासी जनकराज, राज कुमार व ब्लॉक रतनगढ़ के 15 मेंबर, सच कहूँ संवाददाता शामवीर इन्सां की माता मेवा देवी धर्मपत्नी राम स्वरूप इन्सां (75) के मरणोपरांत शरीरदानी होने का गौरव प्राप्त हुआ। उनके पार्थिक शरीर को केडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र मथुरा, उत्तर प्रदेश के लिए दान किया गया। उन्होंने जीते जी मरणोपरांत शरीर दान का फार्म भरा हुआ था। अंतिम यात्रा के दौरान शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वोफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ का नारा व अरदास का शब्द बोलकर मृतदेह को फूलों से सजी एंबुलेंस तक लेकर गए। जिसके बाद परिजनों रिश्तेदारों व समस्त साथ-संगत ने नमै आंखों से फूलों से सजी एंबुलेंस में शरीरदानी को विदाई दी।
निमित नामचर्चा बुधवार को
शहरी भंगी दास मिट्ठू इन्सां ने बताया कि शरीरदानी माता मेवा देवी के नमित श्रद्धांजलि नामचर्चा 31 अगस्त दिन बुधवार को फतेहाबाद रोड स्थित नामचर्चा घर में आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला फतेहाबाद की साध-संगत शरीर दानी माता मेवा देवी इन्सां को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी। नामचर्चा का समय दोपहर 12:00 बजे से होगा।
मेवा देवी इन्सां अमर रहे के नारों से गूंजा आसमान अंतिम यात्रा के दौरान मेवा देवी इन्सां की पार्थिक देह को फूलों से सजी एम्बूलेस में विदा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित साध-संगत ने शरीदानी मेवा देवी इन्सां अमर रहे के नारे लगाए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर 45 मैंबर हरदीप इन्सां, 25 मैंबर उत्तम इन्सां, राज कुमार, जसवीर प्लाट, 15 मेंबर अशोक मदान, काहन सिंह, प्रीत इन्सां, 15 मेंबर बघेल इन्सां, 15 मेंबर प्यारेलाल, अवतार, 15 मेंबर महेंद्र, 15 मेंबर रबी, राकेश, शिव नारायण, 15 मेंबर कृष्ण लाल, हरपाल, नवीन तनेजा, राजेंद्र, लोकचनद, विजय सोनी, पत्रकार सुनील कुमार, दलवारा, रजनीश, दलवीर नंबरदार, सुखदेव सहित बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।