कैथल को मिली 12 और नई खेल नर्सरी

Hanumangarh News
फिटनेस क्लबों को मिलेगी मान्यता

8 से 14 साल के खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण और बेहतरीन खुराक

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। खेलों में हरियाणा के युवा देश का नाम रोशन करने में सबसे आगे हैं। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गंभीर है। इसी क्रम में खेल विभाग की तरफ से कैथल जिले के खिलाड़ियों के लिए 12 नई नर्सरी अलॉट की। बता दें कि प्रदेशभर में 111 नई खेल नर्सरी की सूची जारी की गई है। कैथल जिले में चार राजकीय और आठ निजी स्कूलों को दी गई हैं। अब जिला खेल विभाग की तरफ से सभी स्कूल संचालकों को पत्र जारी कर दिया जाएगा। पत्र में 25 बच्चों और एक प्रशिक्षक का चयन करके रिपोर्ट देने के लिए लिखा जाएगा। बताया जा रहा है कि एक सितंबर से सभी नर्सरी शुरू होंगी। बता दें कि इससे पहले जिले में 27 नर्सरी चल रही हैं और अब कुल 39 नर्सरी जिले को मिल चुकी हैं। नर्सरियों में आठ से 14 साल के खिलाड़ियों को 1500 रुपये और 15 से 19 साल के खिलाड़ियों को दो हजार रुपये विभाग की तरफ से हर महीने खुराक भत्ता दिया जाएगा।

ये मिली हैं नई खेल नर्सरी