अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्रीय विद्यालय की और से योग में रीजनल कंपीटिशन का आयोजन गुरुग्राम में किया गया था, जिसमें पूरे भारत से 25 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया, इन बच्चों में आयुष योगशाला के 6 बच्चों ने 3 गोल्ड मेडल और 3 सिल्वर मेडल जीत कर अंबाला का नाम रोशन किया। आयुष योगशाला में हरियाणा योग फेडरेशन के अध्यक्ष राजिंदर विज ने इन बच्चों को सम्मानित किया। गोल्ड मेडल जीतने वालों में आरुषि, साधना, और भाविका एंव सिल्वर मेडल जीतने वालों में भावना, सोनाक्षी, और भूमि को सम्मानित किया गया। हरियाणा योग फेडरेशन के अध्यक्ष राजिंदर विज ने कहा कि आप सब बच्चों का भविष्य बड़ा उज्वल है निरन्तर इसी तरह प्रयास करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब आप देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में देवानंद नीरज जैन, अश्वनी जैन, लोकेश , योग शिक्षक पंकज बख्शी, नीरू अग्रवाल, सुनीता अरोड़ा, शंकर कपूर, अश्वनी बग्गा, रविंद्र धीमान, भारत भूषण, अंकुश सेठी, विशाल बजाज, पवन कोहली, रोजी सेठी आदि उपस्थित रहे।
योगशाला में किया पौधारोपण
योगा फैडरेशन के अध्यक्ष राजिंदर विज बतौर मुख्यातिथि योगशाला में पौधारोपण किया। इस मौके पर योगा फैडरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र विज ने बताया कि योगशाला में चारों तरफ लगभग 20 पौधे लगाये गये हैं। यहां पर उपस्थित लोगों से इन पौधों के रख रखाव के लिए भी निवेदन किया गया है ताकि पौधों की उचित देखभाल हो सके। उन्होंने बताया कि आज के समय में पर्यावरण को बचाना एक चुनौती बन गया है, जिसके लिए हम सबको सामुहिक प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है। पेड़ पौधे हमारे लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना सांस लेना और खाना। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें और उनकी देखभाल भी जरुर करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।